BREAKING: सिवान में तेज रफ्तार बस ने 6 को रौंदा, 2 की मौत, 4 की हालत गंभीर

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SIAWAN: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सिवान से जहा तेज रफ्तार की कहर देखने को मिला हैं। सिवान में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना  में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी है.  हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार से जा रही बस अचानक से धीमे हो गई. इस कारण बस के पीछे-पीछे चल रही बाइक बस से टक्कर खा गई और बाइक सवार तीन में दो युवकों की मौत हो गई. यह दुर्घटना जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा गांव के पास हुई है. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तब बस ड्राइवर ने चालाकी दिखाते हुए भागने की कोशिश की और बस ड्राइवर तीन अन्य लोगों को भी रौंदते हुए फरार हो गया. वे भी गंभीर रुप से जख्मी हैं.  स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों में से दो अस्पताल से इलाज कराने के बाद फरार हो गए.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान कर ली गई है.  मरने वाले प्रिंस कुमार उर्फ भीम पिता हरिनाथ यादव और विशाल कुमार गोड शामिल है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment