BREAKING NEWS: शिवहर में हाईवे पर ट्रक से टकराई बाइक, इंटर परीक्षार्थी की मौत

Top Bihar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शिवहर-मधुबन हाईवे के पहाड़पुर के पास घने कोहरे की वजह से मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक के ट्रक से टकराने के चलते हुए हादसे में बाइक चालक इंटर परीक्षार्थी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक पर सवार दूसरा परीक्षार्थी जख्मी हो गया। एक अन्य परीक्षार्थी बाल-बाल बच गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मृतक की पहचान डुमरी कटसरी प्रखंड के श्यामपुर निवासी जलेश्वर पांडे के पुत्र विक्रम पांडे (20) के रूप में की गई है। 

जबकि, जख्मी की पहचान नंदन पांडेय के पुत्र सुजीत पांडे (21) के रूप में की गई है। सुजीत को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि हादसे में बाल-बाल बचे कुमुद पांडेय का पुत्र अंगद कुमार परीक्षा देने के लिए रवाना हो गया है। इधर, हादसे के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है। सूचना के बाद थानाध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
बताया गया हैं कि श्यामपुर निवासी विक्रम, सुजीत और अंगद, एक ही बाइक पर सवार होकर इंटर की परीक्षा देने के लिए शिवहर जा रहे थे। नवाब हाईस्कूल स्थित केंद्र पर परीक्षा में भाग लेना था। इसी बीच पहाड़पुर के पास उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई। जिससे मौके पर ही विक्रम की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार सुजीत जख्मी हो गया। जबकि, अंगद कुमार बाल-बाल बच गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और स्वजनों को घटना की सूचना दी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment