पटना. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं या मैट्रिक की परीक्षा इस साल 17 फरवरी से शुरू होने वाली है. प्रशासन की तरफ से परीक्षा की विशेष तैयारियां की गई है. प्रदेश में 1525 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें करीब 16 लाख, 48 हजार, 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे. 17 फरवरी से 10वीं की परीक्षा शुरू हो जाएगी, जो 24 फरवरी तक चलेगी. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. दोनों पालियों में छात्रों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइंस का भी सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया गया है.
बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है, जो कि 16 फरवरी तक वेबसाइट पर रहेगा. यहां से स्कूलों के प्राचार्य प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ परीक्षार्थियों को मुहैया कराएंगे. छात्रों को एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड पर लगाई गई फोटो से छात्रों के चेहरे का मिलान किया जाएगा.
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- परीक्षार्थी को केंद्र में मोबाइल लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी.
- वीक्षकों को भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी.
- परीक्षा जूता-मोजा पहनकर दी जा सकती है.
- परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्रों में आए.
- परीक्षा केंद्रों पर भी मास्क उपलब्ध कराया जाएगा.
- एडमिट कार्ड और बॉल पेन अनिवार्य रूप से लेकर जाएं.
- कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए किसी और से पेन व अन्य चीजें शेयर न करें.
मार्च से शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन
जानकारी के अनुसार, पांच मार्च से मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा, जो कि 17 मार्च तक चलेगा. सरकार के निर्देश पर जिला मुख्यालयों में ही मूल्यांकन केंद्र बनाए जाएंगे. प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर 100 से 250 परीक्षक तैनात किए जाएंगे.