BSEB 10th Result 2022 बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट गुरुवार (31 मार्च 2022) को जारी किया जायेगा. इस बात की जानकारी बिहार बोर्ड के अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि बोर्ड की तैयारी पूरी हो गई है. टॉपर्स के इंटरव्यू हो गए हैं. बोर्ड गुरुवार को दिन में अब रिजल्ट जारी करेगा . रिजल्ट को लेकर बिहार बोर्ड के छात्रों के साथ- साथ उनके परिजनों को भी बेसब्री से इसका इंतजार है. हर कोई रिजल्ट को लेकर बिहार बोर्ड के ऑफिशियल अपडेट का इंतजार कर रहा है।
बताते चलें कि इस परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. सूत्रों से जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी गुरूवार को बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेंगे. इस मौके पर बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर और अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहंगे.
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल स्टूडेंट बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (BSEB Matric Result 2022) आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि बिहार बोर्ड मैट्रिक का पिछले 5 सालों का रिजल्ट कैसा रहा है. बताते चलें कि इस परीक्षा में लगभग 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिन्हें रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट बुधवार को किसी भी समय जारी किया जा सकता है. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड बारहवीं कक्षा का रिजल्ट अपने रिकॉर्ड समय में जारी किया.