BSEB 10th Result 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं (मैट्रिक) का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में इस साल 16 लाख 11 हजार 99 छात्र शामिल हुए थे. इसमें से 12 लाख 86 हजार 971 छात्र पास हुए हैं. यानी बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 3 लाख 24 हजार 128 छात्र फेल हुए हैं. लेकिन जो छात्र फेल हो गए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है.
छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा देकर 10वीं पास हो सकते हैं. बशर्ते सिर्फ किसी एक विषय में फेल हुआ होना चाहिए. बिहार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा जल्द ही करेगा. कंपार्टमेंट परीक्षा आमतौर पर मई में होती है. बिहार बोर्ड इसके लिए अलग से नोटिस जारी करेगा. नोटिस जारी होने के बाद छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा
ऐसे कर सकेंगे 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन
-सबसे पहले बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboard.online पर जाएंगे
-होम पेज पर कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन का लिंक मिलेगा
– स्कूल अथॉरिटी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करेंगे
– स्टूडेंट्स के कंपार्टमेंट परीक्षा के विषय आदि के बारे में जानकारी दर्ज करेंगे
-फीस पेमेंट करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करेंगे
ये भी हैं नियम
– बिहार बोर्ड के नियम के अनुसार, कोई छात्र किसी अनिवार्य विषय में फेल होता है तो उसे चुने गए अतिरिक्त विषय के नंबरों के जरिए पास किया जाता है. लेकिन छात्र को अंग्रेजी विषय में पास होना जरूरी है.
– छात्रों को सामाजिक विज्ञान और विज्ञान के प्रैक्टिकल, लिखित और इंटर्नल असेसमेंट में भी पास होना जरूरी है.
– 10वीं बोर्ड में पास होने के लिए हर विषय में 30 फीसदी नंबर लाना जरूरी है.
– एक या दो विषय में कम नंबरों से फेल होने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड की ओर से ग्रेस अंक देकर पास कर दिया जाएगा.