BSEB Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कल जारी किया जाएगा. जानकारी के अनुसार कल 12 बजे के बाद शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी रिजल्ट जारी करेंगे. इस मौके पर बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर एवं अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार के रिजल्ट में भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के बच्चे अपना परचम लहरा सकते हैं. टॉपर के वेरिफिकेशन में भी सबसे ज्यादा इसी विद्यालय के बच्चे शामिल हुए थे.
ऐसे में टॉप 10 में भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सबसे ज्यादा बच्चे रह सकते हैं. गौरतलब है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में स्थित है. हर वर्ष बिहार बोर्ड के रिजल्ट में सिमुलतला विद्यालय के बच्चे अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टॉपर्स के लिस्ट में भी उन्हीं का दबदबा रहता है.
फिलहाल रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट डिजिलॉकर एप पर भी जारी किया जाएगा.