BSEB Bihar Board 12th Scrutiny Form 2022 : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट रिजल्ट के बाद स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से असंतुष्ट हैं, वह 23 से 30 मार्च तक स्क्रूटनी (रीचेकिंग) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए छात्र व छात्रा को प्रत्येक पेपर के लिए 70 रुपये की राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। आवेदन फेल, पास या अंकों से संतुष्ट न होने वाले छात्र व छात्रा कर सकते हैं। आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
स्क्रूटिनी में ये चीजें होंगी चेक
- – यदि उत्तर पुस्तिका में अंदर के पेजों में अंक मुख्य पेज पर अंकति नहीं है, तो उसमें सुधार किया जाएगा।
- – यदि किसी प्रश्न या उसके खंड के प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित हैं, तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जाएगा।
- – स्क्रूटिनी के परिणाम स्वरूप अंक बढ़ सकते हैं, घट सकते हैं या जस के तस रह सकते हैं।
बता दें कि बिहार बोर्ड ने 16 मार्च को इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया था। इस बार 80.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। नतीजे शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जारी किए। आर्ट्स में 79.53 फीसदी, साइंस में 83 फीसदी और कॉमर्स में 83.7 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बोर्ड की तीनों स्ट्रीम की परीक्षाएं 1 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की गईं थीं।