BSEB Intermediate Exam 2022: परीक्षा देने जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत, पिता घायल

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BEGUSARAI: मंगलवार की दोपहर वीरपुर थाना क्षेत्र के फुलकारी के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से बाइक सवार छात्रा की मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र की भवानंदपुर पंचायत के शिवनगर वार्ड संख्या 11 निवासी राम कुमार साह की 17 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी के रूप हुई है।  इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने फुलकारी के समीप सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया। पुलिस, स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा अपने पिता के साथ बेगूसराय के जेके हाई स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर हिदी की परीक्षा देने जा रही थी। बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ के फुलकारी मुबारकपुर के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दी। हादसे में छात्रा व उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय स्थित निजी क्लीनिक भेजा, लेकिन छात्रा की रास्ते में ही मौत हो गई।  घटना से गुस्साए लोगों ने छात्रा के शव के साथ फुलकारी के समीप आवागमन बाधित कर करीब तीन घंटे तक हंगामा किया। हादसे व सड़क जाम की सूचना मिलते ही वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार, बीडीओ अरुण कुमार निराला, सीओ ललिता कुमारी समेत अन्य ने आक्रोशित लोगों को समझा कर सड़क जाम समाप्त कराया। प्रखंड प्रमुख मीना देवी, उप प्रमुख सुबोध पासवान, मुखिया दीपक कुमार, सरपंच राजाराम पासवान, अनिल कुशवाहा समेत अन्य ने पीड़ित के स्वजनों से मुलाकात कर प्रशासन से सरकारी सहायता राशि देने की मांग की है।
Input- Jagran
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment