DESK: बिहार बोर्ड 10वीं के छात्र लंबे समय से रिजल्ट के जारी होने का इंतजार कर रहे थे. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे बिहार शिक्षा सभागार में घोषित किया जाएगा. बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने से पहले छात्रों के लिए बिहार बोर्ड ग्रेस मार्क्स पॉलिसी की जानकारी होना अनिवार्य है. अगर कोई छात्र कुछ अंकों से बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए मिनिमम मार्क्स हासिल करने से चूक जाता है तो उसे बिहार बोर्ड ग्रेस मार्क्स पॉलिसी के आधार पर पास कर दिया जाता है. जानिए इसके सभी नियम.
30 मार्क्स के साथ होंगे पास
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में 100 में से 30 मार्क्स हासिल करना जरूरी है. लेकिन अगर कोई छात्र 30 अंक भी ला पाने में असमर्थ है तो उसे बिहार बोर्ड ग्रेस मार्क्स पॉलिसी के आधार पर पास कर दिया जाता है. बिहार बोर्ड ने ग्रेस पॉलिसी का नियम अपना पास प्रतिशत बेहतर रखने के लिए बनाया है.
ग्रेस में बिहार बोर्ड देगा इतने अंक
अगर कोई छात्र किसी एक विषय में 8 प्रतिशत या उससे कम नंबर या दो विषयों में 4-4 प्रतिशत या उससे भी कम अंकों से फेल हो जाता है तो बिहार बोर्ड उसे ग्रेस मार्क्स देकर अगली कक्षा में प्रमोट कर देता है. इससे छात्रों का एक साल बर्बाद होने से बच जाता है. वहीं, अगर कोई छात्र कुल 75 प्रतिशत अंक हासिल करता है और किसी एक विषय में 10 प्रतिशत से कम नंबर से फेल हो जाता है तो उसे पास कर दिया जाता है. कुछ छात्र चाहें तो कंपार्टमेंटल परीक्षा में भी शामिल हो सकते हैं.