BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड ने एक बार फिर से यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है। पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी ने अपने को रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दी है, जिसकी वजह से यूजर्स को लंबे समय तक फोन रिचार्ज कराने से आजादी मिल जाएगी। इससे पहले भी कंपनी ने अपने दो प्लान में इंटरनेट की स्पीड और डेटा लिमिट बढ़ा दी थी। भारत संचार निगम लिमिटेड जल्द ही देश में अपनी 4G सेवा को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने फिलहाल कुछ टेलीकॉम सर्कल में 4G को टेस्ट किया है। आइए, जानते हैं BSNL के उन दोनों रिचार्ज प्लान के बारे में…
666 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
BSNL का यह रिचार्ज प्लान 120 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी अब 30 दिन एक्सट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रही है यानी यूजर्स को अब 120 की जगह 150 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में मिलने वाले ऑफर की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का ऑफर देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में मिलेगा।
इसके अलावा यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का लाभ दिया जाता है। यही नहीं, यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान डेली 0.5GB डेटा के साथ आता है। इसके अलावा यूजर्स को 60 दिनों तक PRBT फ्री रिंगटोन का लाभ मिलता है।
Oppo A3 Pro के सामने Apple और Samsung के प्रीमियम फोन भी ‘भरेंगे पानी’, इस खास फीचर के साथ होगा लॉन्च
999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 15 दिनों तक बढ़ा दी है। अब इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 215 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आता है।
इस प्लान में यूजर्स को अन्य किसी भी तरह का बेनिफिट नहीं मिलता है यानी यूजर्स को इसमें न तो फ्री डेटा और न ही फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इस प्लान के साथ यूजर्स को केवल 2 महीने के लिए PRBT फ्री रिंगटोन का लाभ मिलेगा।