Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार एक फरवरी को अपना अंतरिम बजट (Budget 2024) पेश करने जा रही है। कल यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने जा रही है।
बजट में आम जनता के लिए कई बड़े ऐलान किये जा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो किसानों और महिलाओं के लिए बजट में कई बड़े ऐलान किये जा सकते हैं। लेकिन बजट पेश होने से पहले ही सरकार मोबाइल फोन इंडस्ट्री को तोहफा दे दिया है, जो आम जनता के लिए काफी ही ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है।
सरकार ने मोबाइल पार्ट्स की इंपोर्ट ड्यूटी (Import Duty) घटा दी है। सरकार के इस फैसले के बाद स्मार्टफोन की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसका मतलब अब मोबाइल फोन आप सस्ते दामों के साथ खरीद सकते हैं। मोबाइल पार्टस पर इंपोर्ट ड्यूटी को 15 फीसदी से कम करके अब 10 फीसदी कर दिया गया है।
मोबाइल पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी में 15% से 10% की कटौती
मोदी सरकार ने बुधवार को बजट से ठीक पहले मोबाइल पार्ट्स पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया है, इसे 15% से घटाकर 10% कर दिया गया है। इस नई पहल के माध्यम से मोबाइल फोन इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिलेगी। इससे मोबाइल फोन की मैन्यूफैक्चरिंग की कॉस्ट में कमी होगी और कंपनियां फोन की कीमतों में भी कटौती कर सकती हैं।
ड्यूटी कम होने से कौन-कौन से पार्ट्स होंगे फ्री?
इस नए फैसले के तहत मोबाइल फोन की मैन्यूफैक्चरिंग में काम आने वाले कई पार्ट्स या इनपुट्स पर ड्यूटी कम कर दी गई है। यहां वे 12 प्रोडक्ट्स हैं जिन पर इस नई नीति के तहत ड्यूटी में कटौती हुई है:
बैटरी कवर
फ्रंट कवर
मिडिल कवर
मेन लेंस
बैक कवर
जीएसएम एंटिना/किसी भी टेक्नोलॉजी का एंटिना
PU केस या सीलिंग गास्केट
सीलिंग गास्केट या पॉलिमर से बने हुए पीपी, पीई, ईपीएस और ईसी जैसे पार्ट्स
सिम सॉकेट
स्क्रू
प्लास्टिक से बने अन्य मैकेनिकल आइटम्स
मेटल से बने अन्य मैकेनिकल आइटम