Sunday, September 15, 2024
HomeदेशCardless Cash Withdrawal: घर में भूल गए है डेबिट कार्ड तो बिल्कुल...

Cardless Cash Withdrawal: घर में भूल गए है डेबिट कार्ड तो बिल्कुल भी न हो परेशान, ऐसे बिना ATM Card के एटीएम मशीन से निकाले कैश

Cardless Cash Withdrawal: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में इतनी तेजी आ गई है कि लोग अपनी पॉकेट में एटीएम कार्ड रखना भूलते जा रहे हैं। लेकिन काफी बार ऐसा होता है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं होता है। और कैश की सख्त जरुरत पड़ जाती है। एटीएम कार्ड पास न होने की वजह से हम कैश नहीं निकाल पाते हैं।

इसी परेशानी का हल निकालते हुए आरबीआई ने सभी बैकों से यूपआई के द्वारा सभी एटीएम मशीन को कार्डलेस कैश निकासी पेश करने को कहा है। इस सिस्टम के द्वारा कैश निकालते समय अपने डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है।

क्यों होती है कार्डलेस निकासी

कैर्डलेस निकासी बिना किसी डेबिट या फिर एटीएम कार्ड के एटीएम से कैश निकालने का एक सेफ और साधारण तरीका होता है। आज हम आपको देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई और पीएनबी से कार्डलेस कैश निकासी के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के बारें बताएंगे।

एसबीआई से ऐसे निकाले कार्डलेस कैश

  • इसके लिए सबसे पहले एसबीआई बैंकिंग यूजर अपनी आईडी और पासवर्ज के द्वारा योनों ऐप पर लॉगइन करें।
  • होम पेज में योनों पे ऑप्शन से योनों कैश ऑप्शन को चुनें।
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। फिर न्यू रिक्वेस्ट सेक्शन के तहत एटीएम पप क्लिर करें।
  • अब आपको वह रकम दर्ज करनी है जिसको निकालना चाहते हैं।
  • अपना योनों कैश पिन बनाएं और नियम और शर्तों को स्वीकार करें।
  • इसके बाद अप्रूवल के लिए क्लिक करें और आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लेनदेन संख्या पर प्राप्त होगी।
  • अपने पास के योनों कैश सक्षम एसबीआई एटीएम पर विजिट करें।
  • योनो कैश पर टैप करें और वह रकम दर्ज करें जो कि आप निकालना चाहते हैं।
  • अब आप योनो कैश पिन को दर्ज करें और एटीएम आपको लेनदेन को मान्य करेगा। और आपको कैश मिल जाएगा।

Women Budget 2024: आशा बहनों से लेकर लखपति दीदी तक, आधी आबादी के 33 करोड़ वोट पर BJP की नजर?

PNB से कैसे निकाले कैश

  • पीएनबी वन ऐप में लॉगइन करें और डेबिट कार्ड वाले ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद कार्डलेस कैश निकासी को चुनें और डेबिट अकाउंट चुनें।
  • अब आप वह रकम को चुनें जिसे आप निकालने की सोच रहे हैं।
  • अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक संदर्भ संख्या मिलेगी।
  • अब अपने पास के पीएनबी एटीएम पर विजिट करना और कार्डलेस कैश निकासी वाले ऑप्श पर टैप करना है।
  • अब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त संदर्भ संख्या को दर्ज करना है।
  • अब आप एटीएम मशी से कैश मिल जाएगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News