Cardless Cash Withdrawal: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में इतनी तेजी आ गई है कि लोग अपनी पॉकेट में एटीएम कार्ड रखना भूलते जा रहे हैं। लेकिन काफी बार ऐसा होता है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं होता है। और कैश की सख्त जरुरत पड़ जाती है। एटीएम कार्ड पास न होने की वजह से हम कैश नहीं निकाल पाते हैं।
क्यों होती है कार्डलेस निकासी
एसबीआई से ऐसे निकाले कार्डलेस कैश
- इसके लिए सबसे पहले एसबीआई बैंकिंग यूजर अपनी आईडी और पासवर्ज के द्वारा योनों ऐप पर लॉगइन करें।
- होम पेज में योनों पे ऑप्शन से योनों कैश ऑप्शन को चुनें।
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। फिर न्यू रिक्वेस्ट सेक्शन के तहत एटीएम पप क्लिर करें।
- अब आपको वह रकम दर्ज करनी है जिसको निकालना चाहते हैं।
- अपना योनों कैश पिन बनाएं और नियम और शर्तों को स्वीकार करें।
- इसके बाद अप्रूवल के लिए क्लिक करें और आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लेनदेन संख्या पर प्राप्त होगी।
- अपने पास के योनों कैश सक्षम एसबीआई एटीएम पर विजिट करें।
- योनो कैश पर टैप करें और वह रकम दर्ज करें जो कि आप निकालना चाहते हैं।
- अब आप योनो कैश पिन को दर्ज करें और एटीएम आपको लेनदेन को मान्य करेगा। और आपको कैश मिल जाएगा।
Women Budget 2024: आशा बहनों से लेकर लखपति दीदी तक, आधी आबादी के 33 करोड़ वोट पर BJP की नजर?
PNB से कैसे निकाले कैश
- पीएनबी वन ऐप में लॉगइन करें और डेबिट कार्ड वाले ऑप्शन पर टैप करें।
- इसके बाद कार्डलेस कैश निकासी को चुनें और डेबिट अकाउंट चुनें।
- अब आप वह रकम को चुनें जिसे आप निकालने की सोच रहे हैं।
- अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक संदर्भ संख्या मिलेगी।
- अब अपने पास के पीएनबी एटीएम पर विजिट करना और कार्डलेस कैश निकासी वाले ऑप्श पर टैप करना है।
- अब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त संदर्भ संख्या को दर्ज करना है।
- अब आप एटीएम मशी से कैश मिल जाएगा।