CM नीतीश का अधिकारियों को निर्देश- 15 अप्रैल से गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने की करें शुरुआत

Top Bihar
3 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सात निश्चय योजना पार्ट-2 के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की प्रगति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय-2 के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना का क्रियान्वयन 15 अप्रैल से शुरू करें. इसकी शुरुआत होने से गांवों के रास्ते और महत्वपूर्ण स्थान सोलर लाइट से रौशन होंगे. शाम से सुबह तक सोलर स्ट्रीट लाइट जलने से गांवों की तस्वीर बदलेगी.

नीतीश ने कहा कि, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. प्रायोगिक तौर पर विभाग इसे सभी जिलों के कम से कम एक-एक पंचायत में शुरू कराये.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ-साथ उसके रख-रखाव और निगरानी की बेहतर व्यवस्था हो. हम लोगों का उद्देश्य है कि सोलर स्ट्रीट लाइट के माध्यम से लोगों को लगातार लाभ मिलता रहे.  उन्होंने कहा कि इसके निर्माण इकाई को राज्य में ही स्थापित करने के लिए उद्यमियों को प्रेरित करें, ताकि सोलर लाइट के पुर्जों का उत्पादन भी यहीं हो, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि सोलर लाइट में इस्तेमाल हो रही सामग्रियों की गुणवत्ता बेहतर हो, इसे भी सुनिश्चित करें.
बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने इस योजना के तकनीकी सहयोगी के रूप में बिहार रिन्युएबुल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी.  उन्होंने इसके विभिन्न अवयवों-सोलर पैनल, बैटरी, बल्व की तकनीकी विशेषताएं आदि के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दूरस्थ सूचना प्रणाली (रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम) के माध्यम से सोलर स्ट्रीट लाइट के क्रियान्वयन की ठीक से निगरानी की जायेगी.बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी,  मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी एवं ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस जुड़े हुए थे.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment