पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Cases In Bihar) की रफ्तार में तेजी से वृद्धि हो रही है. हर दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में पिछले 24 घंटे में एक बार फिर 2379 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सबसे खराब स्थिति पटना जिले की है, जहां 2 दर्जन से ज्यादा इलाकों में संक्रमण फैल चुका है और फिर से पटना में 1407 संक्रमित मरीज (Corona Cases In Patna) मिले हैं. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार गया और मुजफ्फरपुर में भी मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. गया में 177 मरीज मिले हैं तो मुजफ्फरपुर में 137 मरीज मिले हैं. वहीं सारण में 52, वैशाली में 35, बेगूसराय में 71, मधुबनी में 36, मुंगेर में 20, दरभंगा में 24, भागलपुर में 27, पश्चिमी चंपारण में 18, समस्तीपुर में 31, रोहतास में 15, सहरसा में भी 15 मरीज मिले हैं.
Covid-19 Alert: बिहार में फिर कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 2379 मरीज, एक्टिव केस 5000 पार
बता दें, एक तरफ जहां मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा तो अस्पतालों में भी भर्ती होनेवाले मरीज अब बढ़ने लगे हैं. पटना एम्स (AIMS), एनएमसीएच (NMCH), पीएमसीएच (PMCH) सभी जगह कल से मरीजों का कोविड वार्ड में एडमिशन तेजी से शुरू हो गया है. ऐसे में बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
आज से राज्य में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
इधर कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने सभी डीएम, एसपी और सिविल सर्जन के साथ समीक्षा बैठक की और जहां वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया, वहीं सभी सार्वजनिक स्थलों बस स्टॉप, एयरपोर्ट, सब्जी मंडी में कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ाने को कहा है. कुमार रवि ने सभी सार्वजिनक स्थलों पर मास्क जांच अभियान में भी तेजी लाने का निर्देश दिया. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. दुकानें, बाजार, सब्जी मंडी, स्टेशन और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोविड मानकों का पालन न होने पर उन्हें अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा. कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन को सौंपी गई है. दुकानों में मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.
राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर लगायी पाबंदियां
बता दें, आज से बिहार में नाइट कर्फ्यू भी लागू हो रहा है. ऐसे में रात 8 बजे से सभी दुकाने भी बंद हो जाएंगी. रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. अब ऐसे में इसको लेकर भी पटना में पुलिस प्रशासन का गश्ती तेज हो गयी है. बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्वीमिंग पूल, जिम, स्टेडियम, पार्क आदि को 21 जनवरी तक बंद रहेंगे. सरकार ने नर्सरी से 8वीं तक की नियमित कक्षाएं भी बंद कर दी हैं. इन कक्षाओं के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. नौवीं कक्षा या उससे ऊपर के स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा.
Leave a comment
Leave a comment