डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की मेगा नीलामी (Mega Auction) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने कुल 21 खिलाड़ियों को खरीदा. चेन्नई (CSK) ने दीपक चाहर को सबसे ज्यादा कीमत में फिर से टीम में शामिल किया. इसके अलावा चेन्नई ने अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और रॉबिन उथप्पा को भी दोबारा टीम में जोड़ा.
वहीं नए खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलराउंडर शिवम दुबे को 4 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे को एक करोड़ में और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को 50 लाख रुपये में खरीदा. वहीं धोनी की टीम ने न्यूजीलैंड के मिचेल सैंट्नर और एडम मिल्ने को भी टीम में शामिल किया. इसके अलावा सीएसके ने 2022 अंडर-19 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करने वाले राजवर्धन हंगरगेकर को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान एमएस धोनी, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और मोईन अली व सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था. अब सीएसके की कुल 21 सदस्यों की टीम हो गई है.
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम-
खरीदे गए खिलाड़ी- रॉबिन उथप्पा (2 करोड़ रुपये), ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़ रुपये), अंबाती रायडू (6.75 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (14 करोड़ रुपये), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देश पांडे (20 लाख), शिवम दुबे (4 करोड़), महेश दीक्षाना (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), डेवोन कॉन्वे (1 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (50 लाख), राजवर्धन हंगरगेकर (1.50 करोड़), मिचेल सैंट्नर (1.90 करोड़), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), सुभ्रान्शु सेनापति (20 लाख), मुकेश चौधरी (20 लाख) और प्रशांत सोलंकी (20 लाख), भगत वर्मा (20 लाख), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़ रुपये), एन जगदीसन (20 लाख) और सी हरि निशांत (20 लाख).
रिटेन खिलाड़ी- रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).