Monday, September 16, 2024
HomeदेशDelhi NCR Weather: तेज हवाएं, गरज रहे बादल… दिल्ली-NCR में बदला मौसम,...

Delhi NCR Weather: तेज हवाएं, गरज रहे बादल… दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बारिश के आसार

दिल्ली में अचानक से मौसम में बदलाव आया है. यहां मौसम काफी सुहाना हो गया है. धूल भरी आंधी के साथ काफी तेज रफ्तार से हवाएं चल रही है. कई जगह बिजली भी कड़क रही है. मौसम के बदलते मिजाज से इस बात की आशंका जताई जा रही है की जल्द ही तेज बारिश हो सकती है. कई जगह बादलों की गरज सुनाई दे रही है. इसी के साथ तापमान में गिरावट आई है.

मई का महीना शुरू होते ही लोगों को अक्सर यही शिकायत रहती है की काश कहीं बारिश की एक बूंद गिर जाए और इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाए. तो दिल्ली वालों की ये दुआ आज कुबूल हो गई.

Gusty Winds (at 2200 hrs IST of today) reported (kmph) over Delhi: Ujwa 77 kmph; Jafarpur 57 kmph; Lodhi road 61 kmph; Pragati Maidan 63 kmph; Pitampura 57 kmph; Narayana 50 kmph; Najafgarh 40 kmph.#WeatherUpdate pic.twitter.com/xnlYW8lNga

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 10, 2024

गर्मी से मिली राहत

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर और आस-पास के इलाकों में काफी तेज आंधी ने दस्तक दी. आंधी का आलम ये था की लोगों की छतों से कहीं टीन उड़ गई तो किसी के कपड़े. किसी को इस बात की आशंका नहीं थी की मौसम इस तरह से करवट लेगा.

धूल भरी आंधी संग चली तेज हवाएं

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की देर रात मौसम ने पलटी मारी. धूल भरी आंधी के साथ काफी जोर से हवा चली. साथ ही कई जगह बिजली कड़कने की आवाजों से भी लोग थर्रा गए. काले बादलों ने आसमान को घेर लिया और बहुत तेज हवा के साथ बारिश की बूंदे गिरी तो लगा मानो जैसे किसी ने तीर मारा हो. बाहर का नजारा ऐसा था की हर तरफ केवल धूल ही धूल दिखाई दे रही थी.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ऐसे मौसम में जो जहां था वहीं रूक गया. आपको बता दें की मौसम विभाग ने 9 से 13 मई के लिए दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में तेज बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग का कहना है की उत्तर भारत में बारिश से पारा नीचे गिर सकता है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में ऐसे ही मौसम बदलने के आसार हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News