Tuesday, September 17, 2024
Homeदेश12 हजार की छूट, नो कॉस्‍ट ईएमआई और धांसू कैमरा, सिंगल चार्ज...

12 हजार की छूट, नो कॉस्‍ट ईएमआई और धांसू कैमरा, सिंगल चार्ज में दिनभर बात, पर मौका बस हफ्तेभर का

Samsung Galaxy S24 को भारत में जनवरी में 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन इंडिपेंडेंस डे ऑफर के तहत सीमित समय के लिए डिस्काउंट वाली कीमत में उपलब्ध है. सैमसंग ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी ऑफर कर रहा है. ये ऑफर अगले हफ्ते तक वैलिड होगा. Galaxy S24 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का है और ये फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है.

साउथ कोरियन ब्रांड ने Galaxy S24 की कीमत 12,000 रुपये तक भारत में घटा दी है. इंडिपेंडेंस डे ऑफर के तहत ये फोन सीमित समय के लिए 74,999 रुपये की जगह 62,999 रुपये में उपलब्ध है. इस कीमत में फोन का बेस 8GB + 128GB वेरिएंट ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को 5,666 रुपये प्रति महीने की कीमत पर 24 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दिया जा रहा है. सैमसंग की साइट पर इस ऑफर के लिए एक टाइमर भी चल रहा है. इसके मुताबिक ये लिमिटेड ऑफर 15 अगस्त तक जारी रहेगा.

फोन का 256GB वेरिएंट फिलहाल 79,999 रुपये की जगह 67,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, 512GB वेरिएंट को ग्राहक 89,999 रुपये की जगह 77,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, अमेजन पर फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट को 55,795 रुपये में लिस्ट किया गया है.

Samsung Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है. भारत में ये फोन Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ आता है. इस प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलता है. इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है, सिंगल चार्जिंग में पूरा दिन आराम से निकाल देगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News