PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर किसान काफी उत्साहित हैं. इस योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसान लाभ उठा रहे हैं. 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में अब तक किसाम सम्मान निधि की राशि आ चुकी है. केंद्र सरकार की ओर से लगातार किसानों के हित में योजनाएं चलाई जाती हैं. इन योजनाओं का मकसद किसानों को सशक्त बनाना है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है. खास बात यह है कि इस योजना के तहत अब तक 17 किश्त किसानों के खाते में जमा की जा चुकी हैं.
वर्षभर में सरकार किसानों के खाते में 6 हजार रुपए जमा करती है. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. 18वीं किश्त से पहले किसानों को सरकार एक और बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है.
किसानों की होगी मौज
किसानों के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है. इसको तहत अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा की है. किसानों को किसान सम्मान निधि के जरिए यहां आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं अब एक और तैयारी केंद्र सरकार ने कर ली है. ये तैयारी है किसानों को उन्नत फलस तैयार करने के लिए जानकार बनाना. इसके तहत अब सरकार की ओर से किसान से बात नाम का रेडियो प्रोग्राम शुरू किया जाएगा. इस प्रोग्राम में किसानों को कृषि की वैज्ञानिक जानकारी देने की कोशिश की जाएगी.
कब शुरू होगा किसान से बात कार्यक्रम
किसान से बात कार्यक्रम को लेकर केंद्र सरकार ने पहल की है. इसके तहत किसानों के लिए खास प्रोग्राम चलाया जाएगा. इसमें एक्सपर्ट्स किसानों के सवालों का जवाब देंगे और उन्हें समस्या का समाधान भी बताएंगे.
बता दें कि अब तक किसान सम्मान योजना के तहत 9 करोड़ से ज्यादा किसान फायदा उठा चुके हैं. इस योजना में सरकार तीन किश्तों में हर वर्ष किसानों के खाते में 6 हजार रुपए की रकम जमा करती है.
इस रकम को 2-2 हजार रुपए की तीन किश्तों में किसान भाइयों के अकाउंट में सरकार की ओर से जमा किया जाता है. अब इसकी 18वीं किश्त का इंतजार किसानों को है.