Hijab Controversy पर मुस्कुराते हुए बोले CM नीतीश- यह सब बेकार बात

Top Bihar
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटनाः कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद पर सीएम नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह सब बेकार बात है. मामला कोर्ट में है. बिहार में ऐसे मामले नहीं होते हैं. सबकी अपनी सोच है, सबका अपना कर्तव्य है. ऐसे में बिहार में यह सब मामला नहीं है. यहां कॉमन ड्रेस है. सीएम नीतीश ने सोमवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत की. इसी दौरान हिजाब विवाद पर पत्रकारों के सवालों का उन्होंने जवाब दिय.

>

‘बिहार के स्कूलों में कॉमन ड्रेस है. इसके बावजूद कोई सिर के ऊपर कुछ पहन ले, चंदन वगैरह लगा ले तो हमारे नजर में यह कोई खास बात नहीं है. बिहार में आप यह सब नहीं देखते होंगे. देश दुनिया में बात होती रहती है, तो यह अलग बात है. हम सबकी इज्जत करते हैं. हमलोग काम करने पर विश्वास करते हैं. कुछ लोगों का अपना तरीका होता है.  हम उसमें दखल नहीं देते हैं. कोई मूर्ति लगाते हैं, कोई कुछ लगाते हैं. सब लोग अपने तरीके से पूजा करते हैं. सबका अपना कर्तव्य है. कुछ चीजों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हर चीजों में बहस की जरूरत नहीं होनी चाहिए. हम लोगों के मुताबिक ऐसा कुछ नहीं है.’ -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

अपने बयान के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कह दिया कि बिहार में सभी अपने कर्तव्य का पालन करते हैं. सभी को अपने तरह से पूजा करने का हक है. उन्होंने इस मामले को बहस से दूर रखने की भी बात कह दी है. कहा कि हर चीजों में बहस की जरूरत नहीं है. बिहार सरकार काम करने पर विश्वास रखती है. उन्होंने यह भी इशारा कर दिया कि इस बहस में उन्हें कुछ भी कदम उठाने में दिलचस्पी नहीं है.

आपको बताएं कि कर्नाटक से हिजाब पर विवाद शुरू हुआ. कर्नाटक सरकार ने राज्य में कर्नाटक एजुकेशन एक्ट-1983 की धारा 133 लागू कर दी है. इस वजह से सभी स्कूल-कॉलेज में यूनिफॉर्म को अनिवार्य कर दिया गया है.  इसके तहत सरकारी स्कूल और कॉलेज में तय यूनिफॉर्म पहनी ही जाएगी. जबकि नीजी स्कूल अपनी खुद की एक यूनिफॉर्म चुन सकते हैं. इस फैसले को लेकर विवाद पिछले महीने जनवरी में तब शुरू हुआ था, जब उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में 6 छात्राओं ने हिजाब पहनकर कॉलेज में एंट्री ली थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment