Holi Special Trains: अगर आप यूपी या बिहार से हैं साथ ही आपको ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने उन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट और उपलब्ध सीटों की जानकारी साझा की है, जिनमें सीटें खाली हैं. ताकि यात्री अपने घर पहुंचकर होली मना सकें. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक गोरखपुर, छपरा, लखनऊ, बनारस समेत कई शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें 22 मार्च की शाम तक के आंकड़ों के अनुसार तमाम ट्रेनों में एसी क्लास से लेकर स्लीपर तक में हजारों सीटें खाली हैं.
इन ट्रेनों में सीटें खाली
छपरा से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 358, शयनयान श्रेणी में 253 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 518 सीट उपलब्ध हैं.
. गोरखपुर से 24 मार्चको प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 79, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 612, शयनयान श्रेणी में 107 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 175 सीट उपलब्ध हैं.
. गोरखपुर से 31 मार्चको प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 325 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 78 सीट उपलब्ध हैं.
टनकपुर से 25 मार्चको प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 07 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 85 बर्थ उपलब्ध है.
. टनकपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 15 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 55 बर्थ उपलब्ध हैं.
. टनकपुर से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 77 एवं शयनयान श्रेणी में 42 बर्थ उपलब्ध हैं.
. गोरखपुर से 22 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 671 सीट उपलब्ध है.
. गोरखपुर से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 636 सीट उपलब्ध है.
. गोरखपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 33 सीट उपलब्ध हैं.
. छपरा से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 256 सीट उपलब्ध है.
. गोमती नगर से 25 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 30, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 364, शयनयान श्रेणी में 256 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 529 सीट उपलब्ध हैं.
. गोमती नगर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 359, शयनयान श्रेणी में 245 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 507 सीट उपलब्ध हैं.
. छपरा से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 360, शयनयान श्रेणी में 213 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 473 सीट उपलब्ध हैं.
. छपरा से 28 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 358, शयनयान श्रेणी में 233 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 488 सीट उपलब्ध हैं.
. लालकुआं से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 40, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 266 एवं शयनयान श्रेणी में 345 बर्थ उपलब्ध हैं.
. लालकुआँ से 31 मार्च, को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 34, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 206, शयनयान श्रेणी में 290 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 06 सीट उपलब्ध हैं.