IAS Transfer In Bihar: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS का तबादला, कई जिलों के बदले गए DM, इन्हें मिली एक्सट्रा जिम्मेदारी

Top Bihar
4 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना: नए साल से पहले बिहार के प्रशासनिक महकमे बड़ा फेरबल किया गया है. गुरुवार की देर शाम जारी आदेश के अनुसार पांच जिलों के डीएम का तबादला किया गया है. वहीं, भारतीय प्रशासनिक सेवा के पंद्रह अफसरों को नए साल में नई जिम्मेवारी सौंपने के साथ-साथ तीन वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पटना का डीएम कुमार रवि को पटना प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.

– समस्तीपुर के डीएम शशांक शुभंकर को नालंदा का डीएम बनाया गया है.
– दरभंगा डीएम त्यागराजन को गया का डीएम बनाया गया है.
– नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह को समस्तीपुर का नया डीएम बनाया गया है.
– सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव आनंद शर्मा को सहरसा का डीएम बनाया गया है.
– ग्रामीण विकास के अपर सचिव राजीव रौशन को दरभंगा का डीएम बनाया गया है.
इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
– बांका के उप विकास आयुक्त रवि प्रकाश को निदेशक प्राथमिक शिक्षा बनाया गया है.
– गया के नगर आयुक्त सावन कुमार को ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.
– जहानाबाद के उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का प्रबूंध निदेशक बनाया गया है.
– औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार को खान एवं भूतत्व विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.
– नवादा के उप विकास आयुक्त को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.
– निदेशक, मत्स्य संसाधन धर्मेंद्र सिंह को सचिव वित्त विभाग बनाया गया है.
– नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप आप पुडलकट्टी को श्रम संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है.
– गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.
– योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंडरिक को समाज कल्याण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वह योजना एवं विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
– आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल को जल संसाधन विभाग का जिम्मा मिला है.
– समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव दयानिधान पांडेय को प्रोन्नत करते हुए समाज कल्याण विभाग के सचिव व निदेशक सामाजिक सुरक्षा का प्रभार मिला है.
– वित्त विभाग के विशेष सचिव गोरखनाथ को स्वास्थ्य विभाग में सचिव बनाया गया है.
– राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष कुमार पराशर को पूर्णरुपेण नगर आयुक्त पटना नगर निगम बनाया गया है.
– जेल आईजी मिथिलेश मिश्र को वित्त विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. वह बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के भी प्रभार में रहेंगे.
– नगर आयुक्त दरभंगा  मनेश कुमार मीणा को जेल आईजी बनाया गया है.
इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार
– अपर मुख्य सचिव, गृह, चैतन्य प्रसाद को निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है.
– भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को पटना प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मिला है.
– मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को प्रधान सचिव जन शिकायत, मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक मिशन का अतिरिक्त प्रभार मिला है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment