Sunday, September 15, 2024
Homeदेशघर में आ रहे हैं मेहमान तो ऑनलाइन बुलाएं शेफ, खर्चा भी...

घर में आ रहे हैं मेहमान तो ऑनलाइन बुलाएं शेफ, खर्चा भी नहीं ज्यादा

घर पर छोटी-सी पार्टी है लेकिन एक साथ इतना सारा खाना कैसे बनाएंगे? इसके लिए ज्यादा परेशान मत होइए, आप अपने घर पर कभी भी पार्टी रख सकते हैं और सस्ते में कई सारे लोगों का खाना भी बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा, यहां हम आपको कुछ ऑनलाइन कुकिंग और शेफ सर्विस प्रोवाइड कराने वाले प्लेटफॉर्म के बारे में बताएंगे. आप इनके जरिए अपनी पार्टी के लिए शेफ बुला सकते हैं. ये शेफ साफ-सफाई से काम करेंगे और टेस्टी खाना बनाकर खिलाएंगे.

ChefKart पर शेफ सर्विस

शेफकार्ट की वेबसाइट के मुताबिक, इनके पास खाने बनाने वाले प्रोफेशनल कुक हैं, यहां से आप आसानी से बुकिंग कर सकते हैं इनकी वेबसाइट और ऐप दोनों का इंटरफेस आसान है जिसे कोभी इस्तेमाल कर सकता है. यही नहीं ये लोग आपको टाइम पर सर्विस प्रोवाइड कराते हैं.

  • शेफकार्ट पर 299 रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर, मंथली 5 हजार रुपये और पार्टी के लिए 2 हजार रुपये तक में शेफ सर्विस ले सकते हैं. इसमें आप अपना मेन्यू कस्टमाइज करा सकते हैं मेन कोर्स आदि में अपनी पसंद का फूड ऐड कर सकते हैं.
  • आप इसका ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं और डायरेक्ट शेफ बुक कर सकते हैं, ये आपको तीन सर्विस प्रोवाइड कराते हैं, जिसमें वन टाइम शेफ, पार्टी शेफ और मंथली शेफ शामिल हैं.

COOX ऑनलाइन शेफ

इस प्लेटफॉर्म पर आप वेटर और कूक दोनों बुक कर सकते हैं और अपने घर पर बुलवा सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर भी आपको प्रोफेशनल कूक मिलते हैं जो टेस्टी पार्टी फूड, डेली खाना बना सकते हैं. आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप के जरिए कुक बुक कर सकते हैं.

Cookand Chef पर ढूंढे अपने लिए शेफ

ऊपर बताए गए प्लेटफॉर्म के अलावा भी मार्केट में कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो आपको ऑनलाइन शेफ/कुक प्रोवाइड कराते हैं. यहां से कुक बुलवा कर आप अपनी पूरी पार्टी का खाना बनवा सकते हैं और अपने मेहमानों को घर पर बना होटल जैसा टेस्टी खाना खिला सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News