Ind Vs SL New Schedule: लखनऊ में होगा भारत-श्रीलंका का पहला टी-20, BCCI ने जारी किया नया शेड्यूल

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शेड्यूल में बदलाव की घोषणा की है. श्रीलंकाई टीम पहले टी20 सीरीज खेलेगी,  जिसमें तीन मैच आयोजित होंगे. खास बात ये है कि इस बार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा, टी-20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में होना है. 

टी-20 सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का हिस्सा होगी.
बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक लखनऊ अब पहले टी20 मैच की मेजबानी करेगा, जबकि अगले दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे. अब पहला टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च तक मोहाली में, जबकि दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा.
संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है-
  1. 24 फरवरी- पहला टी20, लखनऊ
  2. 26 फरवरी- दूसरा टी20, धर्मशाला
  3. 27 फरवरी-  तीसरा टी20, धर्मशाला
  4. 4-8 मार्च-  पहला टेस्ट,  मोहाली
  5. 12-16 मार्च-  दूसरा टेस्ट (डे-नाइट), बेंगलुरु‌
मोहाली में सौवां टेस्ट खेलेंगे विराट!
अब विराट कोहली मोहाली में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेल सकते हैं. पुराने शेड्यूल के मुताबिक विराट कोहली को अपना 100वां टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेलना था, तो उनके काफी खास होता. वह आईपीएल की शुरुआत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे हैं. आगामी आईपीएल सीजन में भी विराट आरसीबी की जर्सी में खेलने जा रहे हैं.
टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को नए टेस्ट कप्तान की भी तलाश है. गौरतलब है कि पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत केएल राहुल जैसे खिलाड़ी टेस्ट कप्तानी की दौर में सबसे आगे बताए जा रहे हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment