नई दिल्ली. गर्मी की छुट्टियां शुरू होने के साथ ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. समर वेकेशन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. इसी क्रम में सेंट्रल रेलवे (Central Railway) क्षेत्राधिकार से वाराणसी, दानापुर और गोरखपुर लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.
पुणे-गोरखपुर स्पेशल 18 ट्रिप संचालित होने वाली है, जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी स्पेशल ट्रेनें क्रमशः दो और चार ट्रिप चलेंगी.
Central Railway – Special Trains between Pune – Gorakhpur (18 trips). pic.twitter.com/ht3U67LRBd
— Central Railway (@Central_Railway) April 19, 2023
गाड़ी संख्या 01441/01431 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल-
यह स्पेशल ट्रेन पुणे से 21 अप्रैल, 2023 से 16 जून, 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को और गोरखपुर से 22 अप्रैल से 16 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी.
Special Trains between CSMT – DANAPUR (2 TRIPS) pic.twitter.com/SwTQ8xBSSm
— Central Railway (@Central_Railway) April 18, 2023
गाड़ी संख्या 01117/01118 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-दानापुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल-
यह स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से 20 अप्रैल, 2023 को और दानापुर से 22 अप्रैल को परिचालित की जाएगी.
Central Railway – Additional Specials Trains between LTT – Banaras (4 trips) pic.twitter.com/mqUhaJfnE8
— Central Railway (@Central_Railway) April 18, 2023
गाड़ी संख्या 01101/01102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल-
यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 2 मई, 2023 और 6 जून, 2023 को और बनारस से 3 मई, 2023 और 7 जून, 2023 को परिचालित की जाएगी.