Sunday, September 15, 2024
HomeदेशTrain Cancel: रक्षाबंधन की छुट्टियों से पहले भारतीय रेलवे ने दिया झटका,...

Train Cancel: रक्षाबंधन की छुट्टियों से पहले भारतीय रेलवे ने दिया झटका, इन रूटों की 60 ट्रेनें हुईं कैंसिल, जानें अपना रूट

Train Cancel: कल स्वतंत्रता दिवस है. इसके कुछ ही दिनों बाद रक्षाबंधन…लोगों के पास ढेर सारी छुट्टियां हैं. कई लोग जो अपने घरों से दूर रहते हैं, वे अब घर जाना चाहते हैं. भारत में लोग दूर का सफर करने के लिए ट्रेन ही चुनते हैं. अब तक कई लोगों ने ट्रेनों की टिकट बुक भी करवा ली होगी. मगर जिन्होंने ट्रेन की टिकटें अभी तक नहीं करवाई, वे बच गए…क्योंकि भारतीय रेलवे ने कई सारें ट्रेनें रद्द कर दी है. जिससे लोगों को झटका लगा है. लोगों को अब टिकटों को कैंसिल करवाना पड़ रहा है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने 60 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी हैं.

इस वजह से रद्द हुईं इतनी सारी ट्रेनें

रक्षा बंधन पर परिवार के साथ त्योहार मनाने का सपना देख रहे लोगों को इस खबर से झटका लगा है. लेकिन क्या आप इस फैसले का कारण जानते हैं….न्यूज नेशन आपको बताने जा रहा है, भारतीय रेलवे के इस फैसले का कारण…

रेलवे आए दिन किसी ने किसी वजह से ट्रेनें रद्द कर रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने हाल ही में इंटरलॉकिंग करवाने का फैसला किया है. राजनांदगांव से कलमना रेल लाइन पर इंटरलॉकिंग के वजह से छत्तीसगढ़ से जाने वाली दर्जनों गाड़ियां कैंसिल हो गईं हैं. अगर आपका भी यही रूट है तो एक बार यात्रा से पहले रद्द की गई ट्रेनों के बारे में जान लें.

Indian Railways Train Cancelled

कुछ रद्द गाड़ियों की सूची

क्रमांकट्रेनतारीख
108711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू स्पेशल14 से 19 अगस्त
208712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल14 से 19 अगस्त
3 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल14 से 19 अगस्त
408716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल14 से 19 अगस्त
508281 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोडी मेमू स्पेशल14 से 19 अगस्त
608284 तिरोडी-तुमसर मेमू स्पेशल14 से 19 अगस्त
708714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल14 से 19 अगस्त
808715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल14 से 19 अगस्त
908267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल14 से 19 अगस्त
1008268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल14 से 19 अगस्त
1118239 कोरबा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस14 से 19 अगस्त
12 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस14 से 19 अगस्त
1318240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस14 से 19 अगस्त
1411201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस14 से 19 अगस्त
1518029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस14 से 19 अगस्त
16 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल14 से 20 अगस्त
1708751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल14 से 20 अगस्त
1808754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल14 से 20 अगस्त
1908755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस14 से 20 अगस्त
2008282 तिरोडी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल14 से 20 अगस्त
2108283 तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल14 से 20 अगस्त
2212856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस14 से 20 अगस्त
2320825 बिलासपुर–नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस14, 15, 16, 18, 19 अगस्त
2420826 नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस14, 15, 16, 18, 19 अगस्त
2512410 निज़ामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस14, 15 और 17 अगस्त
2612409 रायगढ़- निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस14, 15, 16, 17 एवं 19 अगस्त
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News