IPL Auction 2022: ईशान के बाद अब अनुनय ने बढ़ाया बिहार का मान, राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा

Top Bihar
3 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क: आईपीएल के 15वें सीजन की नीलामी प्रक्रिया के दूसरे दिन रविवार की शाम करीब सात बजे बिहार के वैशाली जिले के लिए खुशखबरी आई। वैशाली जिले के ऑल राउंडर अनुनय नारायण सिंह को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।  अनुनय के चयन से वैशाली के क्रिकेट संघ, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। फोन पर हुई बातचीत के दौरान अनुनय ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। यहां मुझे क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े सितारों के साथ खेलने और अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा। 

बेंगलुरु में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में वैसे तो बिहार के छह खिलाड़ी शामिल हुए हैं, लेकिन सबसे पहले बोली वैशाली के अनुनय नारायण सिंह की लगी। आईपील नीलामी प्रक्रिया में अनुनय नारायण सिंह का चयन रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया गया था।  उन्होंने फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया कि क्रिकेटर बनने का सपना तो मैंने बचपन से ही पाल रखा था। खेल के दौरान मैं कई बार चोटिल हुआ, लेकिन कभी ग्राउंड छोड़ा नहीं। अब मेरी कोशिश है कि अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खीचूं और टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्का कर सकूं.
अनुनय ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बनने के बाद फिलहाल मेरा पूरा ध्यान इस चीज पर रहेगा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए अपने खेल के स्तर को ऊंचाई तक ले जाऊं। ताकि जब भी मुझे मौका मिले अपने बेहतर टीम को दे सकूं।  अनुनय बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बने हैं जो आईपीएल में बिके हैं। वर्ष 2018-19 में जब बिहार को मान्यता मिली तो पटना और हाजीपुर में प्रैक्टिस कर बिहार रणजी टीम का हिस्सा बने थे अनुनय। 
दूसरी ओर वैशाली जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने अनुनय नारायण सिंह के राजस्थान टीम में चुने जाने पर बधाई दी। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के संरक्षक अजय निषाद, अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, सचिव प्रकाश कुमार सिंह, सह सचिव पुष्कर और कोषाध्यक्ष पंकज मिश्रा तथा कमेटी के सभी सदस्यों ने अनुनय को शुभकामनाएं दी और आगे आने वाले दिनों में वह आईपीएल के साथ-साथ देश का प्रतिनिधित्व करे और जिला और बिहार का नाम ऊंचा करें इसकी कामना की।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment