जम्मू-कश्मीर में भारतीय जवानों पर आतंकी हमले बढ़ते ही जा रहे हैं. उधमपुर के डुडू बसंतगढ़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हुई है. CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के संयुक्त दल पर ये हमला हुआ है. आतंकी हमले में एक इंस्पेक्टर शहीद हो गया है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. इससे पहले 6 अगस्त को भी उधमपुर के जंगलों में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
दोपहर करीब तीन बजे सुरक्षाबल गश्त लगाने का काम कर रहे थे. उसी दौरान जंगल में उनका सामना आतंकियों से हो गया. मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आस-पास के इलाके में बड़े पैमाने पर घेराबंदी कर ली गई है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
खबर अपडेट हो रही है…