Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां पुंछ में जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना के ट्रक में अचानक आग लग गई। इस हादसे में पांच जवान शहीद हुए हैं। जबकि एक जवान झुलसकर घायनल हुआ है। ये हादसा भाटा धूरियान इलाके में हुई है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि ट्रक में आग आकाशीय बिजली गिरने से लगी थी।
हादसे की सूचना पाकर आर्मी के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल चल रही है। इस हादसे में कोई टेरर एंगल तो नहीं? इसका भी पता लगाया जा रहा है।
दोपहर करीब सवा तीन बजे हुआ हादसा
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार दोपहर करीब 3.15 बजे भारतीय सेना के एक वाहन में आग लग गई। हादसे के बाद जवानों ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन पांच सैनिक जिंदा जल गए। जबकि एक जवान झुलसा है।
VIDEO | At least two jawans killed in the fire triggered by a suspected blast. The incident took place on a highway in the Bhata Dhurian area. pic.twitter.com/KxUqmdlVhG
— Press Trust of India (@PTI_News) April 20, 2023
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, यह हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का एक वाहन भीमबेर गली से पुंछ जिले के सांगियोत की ओर जा रहा था। 13 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, जो पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है।
पिछले साल 4 श्रद्धालुओं की गई थी जान
पिछले साल, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा के पास वैष्णो देवी मंदिर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में अचानक आग लग गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 22 अन्य घायल हो गए थे। एक अज्ञात आतंकी संगठन ‘जम्मू और कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स’ ने हादसे की जिम्मेदारी ली थी। बताया था कि यह एक ‘आईईडी विस्फोट’ था जो इसके एक ‘विशेष दस्ते’ द्वारा ट्रिगर किया गया था।