JSSC JDLCCE 2021: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेडीएलसीसीई 2021) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी 2022 से जारी है. इस परीक्षा के माध्यम से जूनियर इंजीनियर के 1289 रिक्त पदों को भरा जाना है.
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 8 मार्च 2022 है. ऐसे में, एप्लीकेशन विंडो क्लोज होने में अब दो दिन और बचे हैं. जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है, उन्हें अब बिना देरी किए अप्लाई कर देना चाहिए.
ये हैं महत्वपूर्ण डेट्स
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम डेट: 8 मार्च 2022
- परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम डेट: 10 मार्च 2022
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने की लास्ट डेट: 13 मार्च 2022
- एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की डेट: 14 मार्च से 16 मार्च 2022
ये अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती परीक्षा के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित फील्ड में डिप्लोमा किया हो. इसके अलावा, संबंधित शाखा में उच्च तकनीकी योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन करने के पात्र हैं.
जहां तक आयु सीमा की बात है तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 के अनुसार होगी.
ऐसे होगा सेलेक्शन
अभ्यर्थियों का चयन एकल मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. एग्जाम पैटर्न की डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, jssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. नोटिफिकेशन में चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी उपलब्ध है.
ये होगा वेतनमान
पे मैट्रिक्स लेवल-6, 35400-112400/-
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, jssc.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें. अब संबंधित भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई नाउ लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.