Lava O2 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म की है। लावा का दावा है कि यह ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन इस सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन होगा। इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। लावा ने पिछले दिनों इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया था। फोन के टीजर वीडियो में इसका डिजाइन भी कंफर्म हुआ है। आइए, जानते हैं लावा के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में…
22 मार्च को होगा लॉन्च
Lava Mobile ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। लावा का यह सस्ता फोन 22 मार्च को दिन के 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Unisoc T616 प्रोसेसर मिलेगा। फोन के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही, फ्रंट में सेंटर अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा।
सेगमेंट का सबसे तेज फोन
कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन इस सेगमेंट का सबसे तेज फोन होगा। AnTuTu बेंचमार्क पर इस स्मार्टफोन को 280k से ज्यादा का स्कोर मिला है। कंपनी ने इस फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। साथ ही, फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया गया है। फोन के अन्य कंफर्म हुए फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 8GB RAM LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकेगा। Lava O2 में Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
Get ready to unleash the Fastest Phone in the Segment*
O2 – Launching on 22nd Mar, 12PMRegister for the Launch Event Now: https://t.co/Po2u8a5XtU
*T&C Apply#LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/5yDuJlVO7X— Lava Mobiles (@LavaMobile) March 18, 2024
मिलेंगे ये फीचर्स
लावा का यह अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन 6.5 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1600 x 720 पिक्सल होगा और यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस फोन के बैक में 50MP AI डुअल कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश लाइट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग फीचर के लिए लावा के इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट देगा।