DESK: कन्नौज में अवैध संबंधों में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी है। विवाहिता का प्रेमी आधी रात उससे मिलने पहुंचा था। इस दौरान सास की नींद खुलने पर वारदात को अंजाम दिया गया है। सास की नींद खुलने के साथ ही विवाहिता के सात साल के बेटे की भी नींद खुली गई थी। उसने पुलिस के सामने अपनी मां और उसके प्रेमी की करतूत उजागर कर दी। पति की तहरीर पर विवाहिता और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। महिला को हिरासत में लिया गया है। उसके प्रेमी की तलाश हो रही है।
सकरावा के लौह टिकुरिया निवासी हरगोविंद भाई सौरभ के साथ गुरुग्राम में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। गांव में उसकी पत्नी रबीना अपने बच्चों और विधवा सास सीमा देवी के साथ रहती थीं। आधी रात मैनपुरी के टिकसुरी गांव निवासी सफी मोहम्मद उर्फ सूखा रबीना से मिलने पहुंच गया था। इस दौरान रबीना का सात साल का बेटा अंकुर अपनी दादी के पास सोया था।
सफी के दीवार फांदकर घर में पहुंचते ही खटर-पटर की आवाज से सास की नींद खुल गई। इस पर विवाहिता और उसके प्रेमी ने मिलकर बुजुर्ग सास की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को शौचालय के पास फेंक दिया। जिस दौरान हत्या की वारदात हुई सास के बगल में सोया बेटा अंकुर भी जाग चुका था लेकिन बिस्तर पर ही पड़ा रहा।
गर्मी की छुट्टी के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, पटना से सिकंदराबाद समेत इन जगहों पर जाना होगा आसान, देखें शेड्यूल
सुबह पांच बजे रबीना के रोने-चीखने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तो भीड़ जुट गई। इससे पहले कि वह कोई कहानी सुनाती बेटे अंकुर ने पूरा भेद खोल दिया। अंकुर ने बताया कि सफी मोहम्मद देर रात दीवार फांदकर घर में घुसा था। इस दौरान उसका दादी से झगड़ा हो गया, जिस पर उसने गला दबाकर उन्हें मार डाला।
सूचना पर सकरावा पुलिस और फिर हरियाणा से मृतका के दोनों बेटे गांव पहुंच गए। हरगोविंद ने रबीना और उसके प्रेमी सफी मोहम्मद के खिलाफ मां की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी रबीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को तीन टीमें बनाई गई हैं।