Thursday, June 1, 2023
HomeदेशLudhiana Gas Leak: लुधियाना की एक दुकान में गैस लीक, 11 की...

Ludhiana Gas Leak: लुधियाना की एक दुकान में गैस लीक, 11 की मौत, NDRF ने संभाला कमान

Ludhiana Gas Leak: पंजाब के लुधियाना जिले के गियासपुरा इलाके में आज यानी रविवार को एक दुकान में गैस रिसाव के कारण तीन बच्चों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 6 पुरुष और पांच महिला समेत बच्चे शामिल हैं. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं NDRF की दो टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चे को संभाल लिया है.

जानकारी के अनुसार पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. बचाव कार्य में पहुंची टीम हर घर की जांच कर रही है. वहीं पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन से भी घरों की छतों निगरानी की जा रही है. गैस लीक में एक बिल्ली की भी मौत हुई है.मृतकों के शवों को लुधियाना सिविल अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस ने इलाके को किया सील

उन्होंने कहा कि रिसाव के स्रोत और गैस के प्रकार का पता लगाया जाना बाकी है. पुलिस ने एक इलाके को सील कर दिया है जबकि एक दमकल और एक एंबुलेंस को वहां तैनात किया गया है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है.

सीएम मान ने ट्वीट कर जताया दुख

वहीं सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर घटना पर पर दुख जताया है. सीएम ने कहा कि लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में फैक्टरी से गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है. हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों की हर संभव मदद कर रही है. विधायक रजिंदरपाल कौर छीना ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने एलान किया है कि सभी घायलों का फ्री में इलाज किया जाएगा. यहीं निजी अस्पतालों से भी कहा गया है कि घायलों से पैसा न लें.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News