Sunday, June 4, 2023
HomeदेशManipur Violence: तीन दिन से सुलग रहा मणिपुर, इंटरनेट सेवा बंद होने...

Manipur Violence: तीन दिन से सुलग रहा मणिपुर, इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद ट्रेनें भी रद्द

Manipur Violence: मणिपुर में आदिवासियों और बहुसंख्यक मैतेई समुदाय के बीच बुधवार (3 मई) को हिंसा भड़कने के बाद हालात नाजुक बने हुए हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य के कई जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है. वहीं राज्य की सरकार ने गुरुवार को शूट एट साइट (Shoot at Sight) का ऑर्डर जारी किया है.

मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति के बाद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने मणिपुर जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस संबंध में एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने एएनआई से कहा कि “स्थिति में सुधार होने तक कोई भी ट्रेन मणिपुर में प्रवेश नहीं कर रही है. मणिपुर सरकार द्वारा ट्रेनों की आवाजाही रोकने की सलाह के बाद यह निर्णय लिया गया है.”

वहीं भारतीय सेना ने लोगों से फेक वीडियो पर यकीन नहीं करने की अपील की है. सेना ने कहा है कि लोग किसी भी सूचना पर भरोसा करने पहले उसे वैरिफाई कर लें. सिर्फ और सिर्फ विश्वस्त माध्यमों से आ रही जानकारी पर ही भरोसा करें. ऐसा इसलिए कहा गया है, क्योंकि राज्य में हिंसा भड़कने के बाद फर्जी वीडियो की बाढ़ सी आ गई है. सेना ने लोगों से इस तरह से वीडियो पर भरोसा न करने की अपील की है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News