MI Final Squad 2022: मुंबई इंडियंस ने नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीदा, यहां देखिए अब कैसी दिखती है पूरी टीम

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mumbai Indians Final Sqaud 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को सबसे ज्यादा कीमत में खरीदा. रोहित शर्मा की टीम ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं इस बार मुंबई ने कई युवा खिलाड़ियों पर भी भरोसा दिखाया. चार बार की चैंपियन ने बेबी एबी के नाम से मशहूर विस्फोटक बल्लेबाज डेवॉल्ड ब्रेविस को तीन करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया.

मेगा ऑक्शन में मुंबई ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ रुपये में खरीदकर सभी को हैरान कर दिया. आर्चर पूरी तरह से फिट नहीं हैं. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2022 में खेलेंगे भी नहीं. तभी बीसीसीआई ने सभी टीमों से कहा था कि आर्चर को वे अपने रिस्क पर खरीदें
मुंबई ने नीलामी में सिंगापुर के विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड को 8.25 करोड़ में लिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स को रोहित शर्मा की टीम ने 2.60 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा. 
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम- 
खरीदे गए खिलाड़ी- डेवॉल्ड ब्रेविस (3 करोड़ रुपये), ईशान किशन (15.25 करोड़ रुपये), मुरुगन अश्विन (1.60 करोड़), बसिल थंपी (30 लाख), जयदेव उनादकट (75 लाख), मयंक मार्कंडेय (65 लाख), संजय यादव (50 लाख), तिलक वर्मा (1.70 करोड़), डेनियल सैम्स (2.60 करोड़), टायमल मिल्स (1.50 करोड़), जोफ्रा आर्चर (8 करोड़), रिले मेडरिथ (1 करोड़), टिम डेविड (8.25 करोड़), मोहम्मद अरशद खान (20 लाख), आर्यन जुयाल (20 लाख), अर्जुन तेंदुलकर (30 लाख), फैबियन एलन (75 लाख), अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख), रमनदीप सिंह (20 लाख), राहुल (20 लाख) और रितिक (20 लाख).
रिटेन खिलाड़ी- रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरन पोलार्ड (6 करोड़)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment