Monday, September 16, 2024
HomeदेशMira Road Murder: शव को काटा, उबाला और भूना, अब आरोपी की...

Mira Road Murder: शव को काटा, उबाला और भूना, अब आरोपी की बात सुन पुलिस हैरान

Mira Road Murder: एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मनोज साने ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतका सरस्वती को वह अपनी बेटी की तरह मानता था. उसने पुलिस को बताया कि सरस्वती ने 3 जून को सुसाइड कर लिया था, जिससे वह बुरी तरह से घबरा गया था

Mira Road Murder: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लिव-इन पार्टनर ने साथ घटी जघन्य घटना के आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. अपनी लिव-इन पार्टनर 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य की निर्मम हत्या के बाद उसकी बॉडी के टुकडे़ कर प्रेशर कूकर में उबालने और मिक्सी में पीसने वाले आरोपी मनोज ने पुलिस को बताया कि वह एचआईवी पॉजिटिव है और उसके मृतका के बीच शारीरिक संबंध नहीं थे. आपको बता दें कि मुंबई के मीरा रोड स्थित गीता नगर इलाके में घटी हत्या के इस वारदान से पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.

मृतका सरस्वती को अपनी बेटी की तरह मानता था आरोपी

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मनोज साने ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतका सरस्वती को वह अपनी बेटी की तरह मानता था. उसने पुलिस को बताया कि सरस्वती ने 3 जून को सुसाइड कर लिया था, जिससे वह बुरी तरह से घबरा गया था. उसको डर था कि कहीं वह सरस्वती सुसाइड केस में न फंस जाए. इस डर से कथित तौर पर सरस्वती की बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए यह सब किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस बीच उसने खुद भी सुसाइड करने का प्लान बनाया था.

छत्तीसगढ़ में तैनात CRPF जवान को प्रेमिका ने पटना बुलाया, फिर कोर्ट में रचाई शादी, सुहागरात में ही काट दिया युवक का प्राइवेट पार्ट

पुलिस नहीं गिन पाई शव के टुकडे़

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. पुलिस आरोपी के बयान को पूरी तरह से सच नहीं मान कर चल रही है और उससे अलग-अलग एंगल पर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार पेड़ काटने वाली मशीन ने बॉडी के इतने छोटे-छोटे टुकड़े किए गए थे कि उनका गिनने में मुश्किल हो रही है. पुलिस ने बताया कि बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला था. जिसके बाद उसने टुकड़ों को घर के बर्तनों ( बाल्टी, टब और कुकर आदि ) में भरकर रखा था. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि उसने शव के टुकड़ों को उबालने के साथ गैस पर भूना भी था.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुंबई पुलिस के डीसीपी जंयत बजबाले ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसको 16 जून तक के लिए पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News