MOTIHARI: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुँचा शादीशुदा आशिक,उसके बाद मौके पर पत्नी पहुँच चप्पलों से उतरने लगी आशिकी का भूत।

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूर्वी चंपारण: (दिव्यांशु सिंह) लोग कहते है की प्यार का खुमार जब सर पर चढ़ता है तो ये दिल ना ही उम्र देखता है ना रंग रूप ना ही जात पात बस ऐसी ही कहानी है आज के प्रेमी की जो प्यार में गांववालों से पिटाई खाई तो खाई लेकिन प्यार के कारण अपने पत्नी से चप्पलों से भी करवा ली धुनाई

मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मंनकररिया गांव में अपने शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुँचा शादीशुदा आशिक उसके बाद जब घरवालों ने दोनों को पकड़ा फिर प्रेमी के घरवालों को बुलाया गया।

क्या है पूरा मामला
एक शादीशुदा युवक सुगौली थाना क्षेत्र का है जो अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गाँव पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मनकररिया में उसके घर पहुँच गया उसके बाद घरवालों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया फिर क्या था पहले तो लोगों ने जमकर आशिकी का भूत उतारा फिर युवक के घरवालों को बुला लिया फिर जब युवक की पत्नी अपने पति के आशिकाना वाले जगह पर गई तो पहले तो अपने पति की चप्पलों से धुनाई शुरू कर दी फिर उसके साले ने भी लातों से आवभगत शुरू कर दी जमकर धुनाई के बाद गाँव वालों ने पंचायती कर एक पेपर पर बॉन्ड बनवा लिया और फिर आशिक को उसकी पत्नी के साथ भेज दिया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment