MOTIHARI: सुगौली चाकुबाज बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुगौली (मुन्ना कुमार कुशवाहा)सुगौली नगर पंचायत के सरगम सिनेमा रोड़ में रात को कई लोगो को चाकू के बल पर लोगो से सामान छीनने वाला बदमाश को स्टेशन के बगल सुनसान जगह पर रात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । एक युवक पर जान लेवा हमला के करने के दौरान बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया  जानकारी के अनुसार नप के कुरुम टोला निवासी अखिलेश ने स्थानीय थाना में दिए आवेदन में बताया है कि मैं अपने बाइक से एक रिश्तेदार के यहां से देर शाम में लौट रहा था। स्टेशन के बगल वाली सड़क में राय जी के बाउंड्री के समीप एक व्यक्ति बाइक को रुकवाया। मेरे बाइक रोकते ही उसने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।किसी तरह बचाव किया,लेकिन मेरे जांघ में चाकू लग गया।

जिससे मैं जख्मी होकर गिर गया। इसी बीच बाइक ले लाइट में पहचान किया तो चाकू मारने वाला  सुमित था। उसने मेरा सोने का चैन, मोबाइल व एटीम कार्ड व अन्य सामग्री लेकर भाग निकला।मेरे चिल्लाने पर आसपास के लोग आए और मुझे इलाज के लिए लेकर चले गए।  थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल ने बताया कि युवक के पास से मोबाइल सहित कई सामान बरामद किए गए है और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment