Aadhaar Card Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) हम सभी के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट है. इसके बिना आप अपने घर से लेकर सरकारी काम तक नहीं कर सकते हैं यानी सभी कामों के लिए आधार नंबर की जरूरत होती है तो ऐसे में आपके आधार में सभी डिटेल्स का सही होना बहुत ही जरूरी है. अगर आपकी डिटेल्स में गड़बड़ हुई तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने आधार में नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस और जेंडर को कितनी बार बदलवा सकते हैं.
आधार में कितनी बार बदलवा सकते हैं नाम, डीओबी और एड्रेस-
>> नाम – आप आधार में अपने नाम को 2 बार बदलवा सकते हैं.
>> डेट ऑफ बर्थ – आप आधार में अपनी डेट ऑफ बर्थ को कभी भी बदलवा नहीं सकते हैं. वहीं, डाटा एंट्री के समय हुई गलती को आप सुधरवा सकते हैं.
>> जेंडर – आप आधार में अपना एड्रेस और जेंडर सिर्फ एक बार बदलवा सकते हैं.
>> एड्रेस – एड्रेस को बदलवाने की कोई भी सीमा है. इसको आप कई बार बदलवा सकते हैं.
>> मोबाइल नंबर, ई-मेल और फोटो को भी बदलवाने की कोई सीमा नहीं है.
एक निश्चित सीमा के बाद नहीं करवा सकते हैं बदलाव
UIDAI ने जानकारी देते हुए बताया है कि आप आधार में नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ में एक निश्चित समय सीमा से ज्यादा बार बदलाव नहीं करवा सकते हैं.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
>> UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं या इस लिंक https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें.
>> अब ‘अपडेट आधार’ विकल्प पर क्लिक करें.
>> आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें और आवश्यक विवरण भरें.
>> निकटतम आधार नामांकन केंद्र में फॉर्म जमा करें.
>> उपस्थित आधार कमर्चारी बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से सभी विवरणों की पुष्टि करेगा.
>> कर्मचारी नई तस्वीर पर क्लिक करेगा जो आपके आधार कार्ड में अपडेट की जाएगी.
>> 100 रुपये प्लस जीएसटी का शुल्क का भुगतान करना होगा.
>> आधार कर्मचारी आपको एक एक्नॉलेजमेंट पर्ची और एक अपडेट अनुरोध संख्या (URN) देगा.
>> 90 दिनों के भीतर आपकी फोटो अपडेट हो जाएगी.