DESK: खालिस्तान आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ भारत में बड़ा एक्शन हुआ है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम पन्नू की संपत्ति जब्त करने पहुंची है. पन्नू सिख फॉर जस्टिस की चीफ है. भारत में वह मोस्ट वांटेड है. पन्नू आए दिन भारत के खिलाफ जहर उगलता है. खालिस्तान आंदोलन को संभावित रूप से कनाडा में छिपकर आगे बढ़ा रहा है. भारत में उसके खिलाफ आतंक विरोधी धाराओं में केस दर्ज हैं.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम पन्नू से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी. अमृतसर और चंडीगढ़ में एजेंसी की टीम मौजूद है. उससे संबंधित ठिकानों की तलाशी ले रही है. अमृतसर में पन्नू से जुड़ी जमीनों को कुर्क किया गया है.