Thursday, June 1, 2023
Homeदेशतेजस्वी से ED की पूछताछ के बीच दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, लालू...

तेजस्वी से ED की पूछताछ के बीच दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, लालू से की मुलाकात; राजद ने कही ये बात

डेस्‍क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की। राजद (RJD) ने इसकी जानकारी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से दी है।

बता दें कि सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्‍लांट कराकर लौटने के बाद से ही राजद सुप्रीमो दिल्‍ली में हैं। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने वहां पहुंचकर उनसे मुलाकात की।

इधर, तेजस्‍वी यादव को नौकरी के बदले जमीन घोटाले के आरोप में ईडी ने उन्‍हें तलब किया था, जिसके बाद तेजस्वी यादव मंगलवार को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी के ऑफिस पहुंचे। ईडी ने उनपर सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है।

ईडी ने मांगी लालू फै‍मि‍ली और करीबी की संपत्ति की रिपोर्ट

वहीं, इससे पहले ईडी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी फैमिली के सात सदस्यों समेत उनके करीबी भोला यादव और चार कंपनियों की कुल संपत्तियों की रिपोर्ट मांगी है।

इस संबंध में ईडी के पत्र पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने बिहार के सभी जिला अवर निबंधकों और अवर निबंधकों को लालू परिवार की संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए कहा है। वहीं, इस बीच सहायक निबंधन महानिरीक्षक ने सभी जिलों को इसके ल‍िए पत्र भी भेजा है।

BIHAR: SP के पास पहुंचा सामूहिक दुष्‍कर्म का वीडियो तो मचा हड़कंप, युवती ने सुनाई वहशी प्रेमी के जुल्म की दास्‍तां

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News