पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विपक्षी एकजुटता के प्रयास के लिए इन दिनों चार दिवसीय दिल्ली यात्रा पर हैं. इसी यात्रा के क्रम में जहां मंगलवार को उन्होंने मीसा भारती के आवास पर जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की, वहीं बुधवार को सीएम ने बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के ससुराल में जाकर उनकी पत्नी राजश्री यादव मुलाकात की और नवजात बच्ची कात्यायनी को अपना आशीर्वाद दिया.
सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान लालू प्रसाद यादव की पोती कात्यायनी को अपनी गोद में लिया. नीतीश कुमार की मुस्कुराती हुई तस्वीर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया में साझा भी की है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने लिखा, अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने सुपुत्री कात्यायनी को अपना आशीर्वाद और प्यार दिया.
बता दें कि मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. इस दौरान नीतीश और लालू ने 2024 के संसदीय चुनावों में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयासों के बीच वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की.
बता दें कि बिहार की राजनीति के दो दिग्गजों के बीच बैठक ऐसे दिन हुई, जब नीतीश सरकार के डिप्टी और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव कथित भूमि के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए. इससे पहले बीते वर्ष अगस्त में बिहार के मुख्यमंत्री ने राजद सुप्रीमो से पटना में मुलाकात की थी.