NSA Doval house break : घर में जबरन घुसने की कोशिश, दिल्ली पुलिस ने दबोचा

Top Bihar
1 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह व्यक्ति जबरन उनके घर में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद लोकल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. फिलहाल पकड़े गए शख्स से स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर रही है.

पुलिस के अनुसार, इस शख्स ने जबरन दिल्ली स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के घर में घुसने का प्रयास किया. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. प्राथमिक पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसकी बॉडी में चिप लगा दिया गया है और उसे रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जा रहा है.  पुलिस टीम ने उसका MRI कराया है, जिसमें ऐसी कोई चीज नहीं मिली है. पुलिस का मानना है कि यह व्यक्ति दिमागी तौर पर परेशान हो सकता है. हालांकि अभी स्पेशल सेल की टीम उससे पूछताछ कर रही है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment