नई दिल्ली : अपने बजट स्मार्टफोन के लिए मशहूर कंपनी वनप्लस ने जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 12R को नए कलर में पेश करने की योजना बनाई है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि भी की है और इस नए वेरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा की है। वनप्लस ने इस नए स्मार्टफोन को लेकर एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें इस फोन की झलक देखने को मिली है।
वनप्लस के द्वारा जारी किए गए इस टीजर में इस फोन की पूरी डिटेल्स की जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस टीजर में केवल फोन का कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है। इस फोन का कैमरा आइलैंड रोज गोल्ड कलर का दिख रहा है।
पहले ब्लू कलर में पेश हुआ था
वनप्लस ने इसी साल के शुरूआत में OnePlus 12R को लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के समय इस फोन को ब्लू कलर में पेश किया था। जिसके बाद इस फोन के कई कलर वेरिएंट में लॉन्च हो चुके है। इसी कड़ी में अब एक और कलर में इस फोन को भारत में पेश किया जाने वाला है। इस नए कलर वेरिएंट को कंपनी ने Sunset Dune नाम दिया है। वनप्लस के इस फोन का टीजर वनप्लस इंडिया ने जारी किया है, जिससे ये साफ हो गया है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि ये नए कलर वाला स्मार्टफोन भारत में कब तक उपलब्ध होने वाला है, इसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है। उम्मीद है कि ये फोन जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा।
OnePlus 12R Sunset Dune के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो कंपनी ने इस नए कलर वेरिएंट वाले फोन के स्पेसिफिकेशन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो ये फोन एंड्रॉयड 14 आधारित ऑक्सीजनओएस पर काम करता है। वनप्लस आपको इसके साथ 3 एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी प्रदान करती है। इस स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जाता है।
OnePlus 12R में आपको 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में आपको 5,500mAh की बैटरी दी जा रही है, जो 100W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।