Pan Card Alert: पैन कार्ड (PAN Card) एक अहम सरकारी दस्तावेज है. इसका इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जा सकता है. बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने तक के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है. अब पैन कार्ड के दुरुपयोग को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. इसमें ठग किसी भी व्यक्ति के आधार और पैन कार्ड के जरिए फर्जी लोन ले रहे हैं. ऐसे में यह जानना है जरूरी है कि क्या आपके पैन कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है.
ठग आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर लोन लेने के लिए, क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए, गलत तरह से ज्वैलरी खरीदने के लिए के लिए कर सकते हैं. अगर आपका पैन कार्ड या आधार कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गया तो वह आपके नाम से लोन ले सकता है. इस तरह के फ्रॉड को अंजाम देने के लिए पहले आपकी पर्सनल जानकारी चुराई जाती है.
इन कामों में पड़ती है PAN की जरूरत:–
>> बैंक अकाउंट खोलने के लिए
>> शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए
>> लोन लेने के लिए
>> प्रॉपर्टी खरीदने के लिए
>> सोना खरीदने के लिए आदि
घर बैठे जानें पैन कार्ड की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री-
>> इसे चेक करने का सबसे बढ़िया तरीका क्रेडिट स्कोर चेक करना है.
>> आप TransUnion CIBIL, Equifax, Experian, Paytm, Bank Bazaar, CRIF High Mark आदि वेबसाइट से इसे चेक कर सकते हैं.
>> सबसे पहले संबंधित वेबसाइट को ओपन करें. कुछ वेबसाइट्स डिटेल्ड क्रेडिट स्कोर के लिए पैसा लेती हैं.
>> आपको कुछ जानकारी भी देनी होंगी जिसमें डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, रजिस्टर मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर शामिल हैं.
>> मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करें.
>> इसके बाद आपका अपना क्रेडिट स्कोर देख पाएंगे. इससे पता चल जाएगा कि आपके पैन का कहीं दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है.
अगर आपके पैन कार्ड का मिसयूज हुआ है, तो आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट https://incometax.intelenetglobal.com/pan/pan.asp पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.