Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. शनिवार को भी पेट्रोल 51 पैसे महंगा हुआ, वहीं डीजल 54 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.78 रुपये हो गयी है, जबकि डीजल की कीमत 94.82 रुपये हो गयी है.
25 जिलों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर पार
वहीं राज्य के 25 जिलों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है. सबसे अधिक कीमत पश्चिम चंपारण की रही है. यहां शनिवार को पेट्रोल की कीमत 111.75 रुपये प्रति लीटर रही.
एक नजर में (प्रति लीटर भाव)
अररिया- 111.19 रुपये
औरंगाबाद – 110.71 रुपये
बांका- 110.80 रुपये
भागलपुर- 110. 64 रुपये
बक्सर- 110.53 रुपये
पूर्वी चंपारण- 110.60 रुपये
गया- 110.62 रुपये
गोपालगंज – 110.97 रुपये
जमुई- 110.92 रुपये
कैमूर- 111.04 रुपये
कटिहार- 110.16 रुपये
किशनगंज – 111.31 रुपये
लखीसराय – 110.20 रुपये
मधुबनी-110.59 रुपये
मुंगेर – 111.11 रुपये
पश्चिम चंपारण- 111.75 रुपये