Saturday, December 2, 2023
HomeदेशPetrol Diesel Price Today: बिहार में 7वीं बार बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत,...

Petrol Diesel Price Today: बिहार में 7वीं बार बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, 10 दिन में 4.88 रुपये महंगा हुआ तेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Petrol Diesel Price Today: बिहार में 7वीं बार बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, 10 दिन में 4.88 रुपये महंगा हुआ तेल

पटना: देश में ईंधन की कीमतें लगातार बेतहाशा बढ़ रही हैं. इसी बीच तेल कंपनियों ने 30 मार्च को पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं. जिसके अनुसार, पिछले 10 दिनों में आज 7वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये गये हैं. बिहार में तेल की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. प्रदेश में बीते 10 दिन के अंदर पेट्रोल में 4.88 और डीजल के दाम में 4.73 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसका सीधा असर तेल के ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है.

बुधवार को पेट्रोल में 1.25 रुपये और डीजल में 1.10 रुपये की भारी उछाल देखी गई है. मंगलवार को पेट्रोल 111.60 था, जो बढ़कर 112.85 रुपये हो गया. वहीं डीजल 96.63 से बढ़कर 97.73 रुपये हो गया. इस साल में यह सबसे ज्यादा कीमत है. वहीं, राजधानी पटना की बात करें तो यहां भी तेल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पटना में पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 95.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा सभी जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है. जो कुछ इस प्रकार है.
कुछ जिलों/शहरों में पेट्रोल के दाम
दरभंगा 111.53 ₹/L
भागलपुर 112.29 ₹/L
पूर्णिया 112.32 ₹/L
गया         112.03 ₹/L
मुजफ्फरपुर 111.63 ₹/L
समस्तीपुर 111.00 ₹/L
वैशाली 111.24 ₹/L
मधुबनी 112.24 ₹/L
भोजपुर 111.49 ₹/L
सिवान 112.28 ₹/L
किशनगंज 112.96 ₹/L
कुछ जिलों/शहरों में डीजल के दाम
दरभंगा 96.49 ₹/L
भागलपुर 97.21 ₹/L
पूर्णिया 97.24 ₹/L
गया         96.98 ₹/L
मुजफ्फरपुर 96.59 ₹/L
समस्तीपुर 96.00 ₹/L
वैशाली 96.25 ₹/L
मधुबनी 97.16 ₹/L
भोजपुर 96.47 ₹/L
सिवान 97.21 ₹/L
किशनगंज 97.83 ₹/L
बता दें कि देश कि तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं. नये दर की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट से ली जा सकती है. 
इसके अलावा मोबाइल फोन पर एसएमएस (SMS) के जरिए भी पेट्रोल और डीजल के दाम चेक किये जा सकते हैं.वहीं, मोबाइल नंबर 9224992294 पर एसएमएस भेज कर भी पेट्रोल-डीजल का भाव पता किया जा सकता है.अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जानने के लिए आप आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप डीजल का कोड लिखकर 92249922944 पर एसएमएस भेज सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News