Friday, September 13, 2024
HomeदेशPetrol Diesel Price Today: मई के आखिरी दिन अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के...

Petrol Diesel Price Today: मई के आखिरी दिन अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज किस रेट पर मिल रहा है ईंधन

नई दिल्ली. तेल कंपनियों ने इस महीने के आखिरी दिन यानी 31 मई को ईंधन की कीमतों को अपडेट कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर देश में ईंधन की कीमतें तय की जाती हैं। पेट्रोल-डीजल पर राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर से वैट और अन्य टैक्स लगाती हैं, जिस वजह से इनकी कीमत भी देश भर में अलग-अलग होती है।

देश में रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी किए जाते हैं। आज देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइए जानते हैं आपके शहर में क्या हैं ईंधन की नई कीमतें।

मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए दाम (31 मई 2024)

  • – **दिल्ली**: पेट्रोल 94.72 रुपये, डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
  • – **मुंबई**: पेट्रोल 104.21 रुपये, डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर
  • – **कोलकाता**: पेट्रोल 103.94 रुपये, डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर
  • – **चेन्नई**: पेट्रोल 100.85 रुपये, डीजल 92.43

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट (31 मई 2024)

  • – **नोएडा**: पेट्रोल 94.79 रुपये, डीजल 87.83 रुपये प्रति लीटर
  • – **लखनऊ**: पेट्रोल 94.65 रुपये, डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर
  • – **गाजियाबाद**: पेट्रोल 94.65 रुपये, डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर
  • – **मुजफ्फरनगर**: पेट्रोल 94.63 रुपये, डीजल 87.72 रुपये प्रति लीटर
  • – **मेरठ**: पेट्रोल 94.43 रुपये, डीजल 87.49 रुपये प्रति लीटर
  • – **जोधपुर**: पेट्रोल 94.43 रुपये, डीजल 91.20 रुपये प्रति लीटर
  • – **जयपुर**: पेट्रोल 104.88 रुपये, डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
  • – **पटना**: पेट्रोल 105.18 रुपये, डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर

घर बैठे पता करें पेट्रोल-डीजल के दाम (Check Fuel Prices By SMS)

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट आप SMS के जरिए भी पता कर सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं, तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अगर आप BPCL के कस्टमर हैं, तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं, तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News