Tuesday, September 17, 2024
HomeदेशPetrol Diesel Price Today: बिहार में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, इतने बढ़ गए...

Petrol Diesel Price Today: बिहार में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, इतने बढ़ गए दाम, यहां जानें क्या है आपके शहर का रेट?

Petrol Diesel Price Today: बिहार में आज 5 अगस्त यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल का दाम जारी कर दिया गया है. यहां पेट्रोल के दाम में 41 और डीजल की कीमत 38 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 107.21 रुपये और डीजल की कीमत 93.92 रुपये है. बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये और डीजल का दाम 92.04 रुपये है.

बिहार में आज क्या है पेट्रोल का रेट

मुजफ्फरपुर -105.93 रुपये, भागलपुर-106.58, किशनगंज-107.30 रुपये, गया-106.79 रुपये, दरभंगा-105.84 रुपये, मधुबनी-106.79, पूर्णिया-106.75 रुपये, वैशाली -105.25 रुपये, औरंगाबाद-106.69 रुपये, बांका-105.94 रुपये, भोजपुर-105.83 रुपये, समस्तीपुर-105.54 रुपये, सिवान-106.56 रुपये.

जानें आपके शहर में डीजल का दाम

गया-93.55 रुपये, दरभंगा-92.65, मुजफ्फरपुर -92.72 रुपये, भागलपुर-93.33, किशनगंज-94.00 रुपये, मधुबनी-93.53 रुपये, भोजपुर-92.66 रुपये, समस्तीपुर-92.36 रुपये, सिवान-93.33 रुपये, पूर्णिया-93.50 रुपये, वैशाली -92.11 रुपये, औरंगाबाद-93.45 रुपये, बांका-92.74 रुपये.

कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत?

देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय होती हैं. दरअसल, राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अलग अलग वैट लगाती हैं, इस वजह से राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग अलग होती हैं.

कैसे तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत?

दरअसल, हम जिस कीमत पर पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं उसका आधार मूल्य यानी बेस प्राइस 48 फीसदी होता है. जिसमें एक्साइज ड्यूटी 35 फीसदी, सेल्स टैक्स 15 फीसदी और कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी लगाई जाती है. इसमें तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स, ढुलाई का खर्च भी जुड़ा हुआ होता है. इस आधार पर अलग अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती है.

पेट्रोल के भाव का ब्रेक अप

मान लीजिए बिहार में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये लीटर हैं, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 52.80 रुपया, एक्साइज (केंद्र सरकार का हिस्सा) 38.50 रुपया, डीलर का कमीशन 16.50 रुपया, वैट (राज्य सरकार का हिस्सा) 2.20 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.

बिहार में डीजल के भाव का ब्रेक अप

अगर डीजल की कीमत की बात करें तो डीजल की कीमत 90 रुपये हैं, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 43.20 रुपया, एक्साइज (केंद्र सरकार का हिस्सा) 31.50 रुपया, डीलर का कमीशन 13.50 रुपया, वैट (राज्य सरकार का हिस्सा) 01.80 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News