POCO F6 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। पोको का यह गेमिंग स्मार्टफोन भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया है। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में POCO F6 Pro 5G को भी पेश किया है। हालांकि, यह फोन भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इवेंट में पोको F6 के स्टैंडर्ड मॉडल को Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है।
POCO F6 की कीमत
पोको ने इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, फोन के अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 31,999 रुपये और 33,999 रुपये में आते हैं। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 29 मई को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराएगी।
पहली सेल में फोन की खरीद पर जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है। पहली सेल में फोन खरीदने पर यूजर्स को 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। इस तरह फोन को 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। यही नहीं, पहली सेल में फोन खरीदने वाले यूजर्स को 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी ऑफर की जा रही है।
Rejoice and behold!
The God of smartphones has finally arrived and awaits great miracles!First sale on 29th May 2024 at 12PM IST on @Flipkart
Know More👉https://t.co/EIbBn7VftY#GodModeOn #POCOIndia #POCO #MadeOfMad #Flipkart pic.twitter.com/uhKLnwVOjf
— POCO India (@IndiaPOCO) May 23, 2024
POCO F6 के फीचर्स
पोको का यह स्मार्टफोन 6.67 इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। POCO F6 5G का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में 68 बिलियन कलर्स दिए गए हैं। यह गेमिंग स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज फीचर को सपोर्ट करता है।
POCO F6 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 90W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। इसमें POCO Ice Loop टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो फोन को ठंडा रखता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। यह Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करता है।
पोको के इस फोन के बैक में 50MP का मेन OIS + EIS कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरे से 4K वीडियोग्राफी किया जा सकता है।