Realme ने एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह फोन 7699 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। फोन में IP54 रेटिंग दी गई है, जिसकी वजह से यह धूल और मिट्टी में खराब नहीं होता है। इसके अलावा यह फोन ड्रॉप और बेंड रेसिस्टेंट फीचर से लैस है। रियलमी का यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme C51 का अपग्रेड वर्जन होगा। फोन के प्रोसेसर से लेकर कैमरा आदि को कंपनी ने अपग्रेड किया है।
Realme C61 की कीमत
रियलमी का यह सस्ता फोन 7,699 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे तीन स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 64GB, 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में खरीद सकते हैं। फोन के अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 8,499 रुपये और 8,999 रुपये है। कंपनी इस फोन की पहली सेल 2 जुलाई को आयोजित करेगी। फोन के टॉप वेरिएंट की खरीद पर 900 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Realme अपने इस फोन के साथ Buds T100 फ्री में ऑफर कर रहा है। इस सस्ते फोन को Safari Green और Marble Black कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Realme C61 का केवल टॉप वेरिएंट की ऑनलाइन सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे Realme की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart से खरीद सकेंगे। वहीं, 4GB रैम वाले दोनों वेरिएंट्स को यूजर्स ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे।
Step out in the world and be ready to face anything fearlessly when you have #realmeC61 with you.
Shop now at ₹7,699
Know more: https://t.co/8lq8YHibwKhttps://t.co/7Q8G61W38f#ToughAsSteel pic.twitter.com/rpcb1NyvDK— realme (@realmeIndia) June 28, 2024
Realme C61 के फीचर्स
रियलमी का यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 560 निट्स तक है। वहीं, इस फोन का टच सैम्पलिंग रेट 180Hz तक है। यह बजट स्मार्टफोन UNISOC T612 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
इस फोन के बैक में 32MP का मेन और सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। रियलमी के इस बजट फोन में IP54 वाटर और डस्ट रेटिंग मिलती है।